कानपुर देहात पुलिस द्वारा 3 दिवसीय कानपुर जोन की अन्तर जनपदीय पुलिस बालीबाल, बास्केटबॉल, हैण्डबाल एवं योगा प्रतियोगिता 2018 का आयोजन किया गया था जिसमे कानपुर जोन पुलिस की कानपुर देहात , कानपुर नगर , औरैया , इटावा , झाँसी ,कन्नौज , जालौन , फतेहगढ़ , 8 जिलों की टीमो ने भाग लिया था जिसका समापन आज कानपुर देहात के जिलाधिकारी राकेश सिंह ने किया
आज समापन के अवसर पर कानपुर देहात और कानपुर नगर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमे कानपुर नगर पुलिस की टीम ने कानपुर देहात पुलिस को हराया कुछ मैचो में कानपुर देहात भी विजयी रहा विजेता टीम को जिलाधिकारी राकेश सिंह और पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडे ने उपहार भेंट किये समापन के दौरान जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे……
वही कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने बताया खेल से शरीर फिट रहता है पुलिस के जवान अपने ड्यूटी में बिजी होते हुए भी समय निकालकर एक अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है ये बहुत ही सराहनीय रहा
बाइट – राकेश सिंह (जिलाधिकारी कानपुर देहात)