लोक कल्याण द्वारा लगाया दो दिवस मेला होगा मुख्य आकर्षण
==ये होगी व्यवस्थाएं ==
=पंडाल बैठने के लिए करीब 7500 कुर्सियों की व्यवस्था की गई।
=जनता के कानों तक आवाज पहुचाने के लिए 6 हजार वाट के 6 एम्प्लीफायर मशीने लगायी गयी जिससे तीन दर्जन के करीब माइक यूनिट और 8 बॉक्स लगाए गए
= गर्मी से राहत के लिए 32 बड़े कूलरों की व्यवस्था की गई और चार कूलर मंच पर लगाए गए और दो AC लगाए गए है
उरई :सीएम योगी आदित्य नाथ के कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है राजकीय इंटर कालेज उरई के मैदान में लगाया गया पूरा पंडाल को भगवा रंग में रंग दिया गया है। । जिला प्रशासन के अधिकारीयो ने कड़ी मशक्कत से जुटे हुए नजर आये ताकि हर कार्य समय से पूरा हो जाए।जिसके चलते सभी विभागों के अधिकारीयो को अलग-अलग काम की जिम्मेदारी दी गई है।ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना अधिकारीयो को न करना पड़े।
कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेडिंग कर करीब 7500 कुर्सिया डलवा दी गई हैं।लाउडस्पीकर लगाने का काम हो चुका है जिसके चलते जनता के कानों तक आवाज पहुचाने के लिए 6 हजार वाट के 6 एम्प्लीफायर मशीने लगायी गयी जिससे तीन दर्जन के करीब माइक यूनिट और 8 बॉक्स लगाए गए और गर्मी से राहत के लिए 32 बड़े कूलरों की व्यवस्था की गई और चार कूलर मंच पर लगाए गए और दो AC लगाए गए है
==जिला मुख्यालय में ये दिखा असर==
उरई : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगवानी के लिए शहर का कायाकल्प किया गया।जिसमे मुख्य रूप से सड़क,नालिया की साफ सफाई, डिवाइडरों की मरम्मत उनकी रंगाई पुताई बीएसए आफिस की तरफ से जीआइसी मैदान को जाने वाली सड़क को भी बनवा दिया गया है। मुख्यालय में लगे अवैध पोस्टर और होर्डिगों को हटवाया गया साथ ही पुलिस लाइन से लेकर जिला परिषद,आंबेडकर चौराहा से लेकर राजकीय इंटर कालेज उरई के मैदान तक अतिक्रमण हटवाया गया ताकि रोड साफ सुथरा और चौड़ा दिखे
-दो दिन के लिए गिरी छोटे दुकानदारों पर गाज=
उरई :जहा एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अगवानी के लिए शहर का कायाकल्प किया गया तो वही दूसरी ओर जो छोटे दुकानदार फ़ुटपाट पर अपनी दुकाने चला रहे थे उन पर अतिक्रमण के नाम पर गाज प्रशाशन द्वारा गिरा दी गयी यानि कि 12 (गुरुवार) और १३ (शुक्रवार)को छोटे दुकानदार अपनी दुकाने नहीं लगा सकेंगे ये वो दुकानदार है जो फ़ुटपाट पर सब्जी ,फल और तमाम छोटे काम करते है
उरई :“लोक कल्याण” दो दिवस मेला के दौरान सीएम हर योजना की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही सभी लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों से मिलेंगे साथ ही कुछ योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी सीएम योगी आदित्य नाथ करेंगे /लोक कल्याण मेला में श्रम विभाग, उद्यान विभाग, कुष्ठ निवारण, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास परियोजना, कौशल विकास प्रशिक्षण
सीएम की प्राथमिकता “गौशाला” को व्यवस्थित करने पर जोर बताया जा रहा है।