अब तक जनपद में बने कुल 1.56 लाख आयुष्मान कार्ड 11000 मरीज़ों का किया गया है उपचार।

जनपद जालौन:कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत समस्त 10 राजकीय चिकित्सालय एवं 05 निजी चिकित्सालय के आयुष्मान मित्रों प्रशिक्षण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोग्य मित्र को पुरष्कृत भी किया गया।

समीक्षा बैठक की शुरुआत करते हुए जनपद में योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार झा ने जानकारी दी कि जनपद मेंअब तक कुल 1.56 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। कुल 105042 लाभार्थी परिवारों में से 58 हज़ार परिवारों में आयुष्मान कार्ड दिए जा चुके हैं, जो कुल का 55% है। इनमें से 11 हज़ार मरीज़ों का निःशुल्क उपचार प्रदेश समेत देश के पंजीकृत निजी व राजकीय चिकित्सालयों में किया गया है। लाभार्थी मरीज़ों के उपचार में जनपद का झांसी मंडल में प्रथम स्थान है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वर्ष 2021 में जनवरी माह से दिसंबर माह तक सबसे अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएचसी कदौरा के आरोग्य मित्र अभिषेक की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में आरोग्यमित्र ने गावँ में जाकर शिविर लगाया है, जिससे कार्ड बन सकें।
इसके साथ ही गत वर्ष सबसे अधिक संख्या में अस्पताल में भर्ती लाभार्थी मरीज़ों को योजनांतर्गत पंजीकृत करने के लिए सीएचसी नदीगांव के आयुष्मान मित्र राघव को भी पुरष्कृत किया गया। उन्होंने गत वर्ष 122 मरीज़ों को पंजीकृत करके क्लेम धनराशि अस्पताल के ही रोगी कल्याण समिति के खाते मे दिलवाने में सहयोग किया है। उसके बाद सीएचसी कदौरा का ही स्थान है, जहां 108 मरीज़ों को इस वर्ष सुविधा दी गई।

वर्ष 2021 में आरोग्य मित्रों ने बनाए इतने आयुष्मान कार्ड
सीएचसी कदौरा: 3895
सीएचसी जालौन: 3849
सीएचसी नदीगांव:3341
सीएचसी माधोगढ़: 3331
सीएचसी रामपुरा: 3014
सीएचसी कोंच: 3006
सीएचसी कालपी:2868
जिला अस्पताल: 2544
मेडिकल कॉलेज: 2316
ज़िला महिला अस्पताल: 1522

एक और निजी चिकित्सालय को किया गया पंजीकृत

डिस्ट्रिक्ट एमपनेलमेंट कमिटी (डीईसी) के द्वारा उरई में एक निजी अस्पताल ‘सिंह हेल्थ केयर’ को योजना में पंजीकृत कर लिया गया है। यह जानकारी देते हुए डॉ आशीष ने बताया कि अभी तक कालपी में 02 और उरई में 02 अस्पताल पंजीकृत थे। इस माह एक निजी अस्पताल के निरीक्षण के बाद पंजीकृत कर लिया गया है। जबकि दो अन्य निजी अस्पतालों के निरीक्षण के बाद संस्तुति नहीं दी गई।
दो अन्य राजकीय अस्पताल कुठोन्द और डकोर पीएचसी पंजीकरण प्रक्रिया में है।

_सीएमओ सर से पुरष्कार पाकर अच्छा लग रहा है। कदौरा अधीक्षक सर ने हमेशा प्रेरित किया है। ज़िले से दी गई कार्ययोजना काफी प्रभावी होती है। अभी अन्त्योदय वालों का कार्ड बनाया जा रहा है। आगे भी इसी गति के साथ नए वर्ष में लाभार्थी के कार्ड कदौरा ब्लॉक में बनाता रहूंगा।_
अभिषेक, आरोग्य मित्र, सीएचसी कदौरा।

_नदीगांव में चिकित्सा अधीक्षक सर भरपूर सहयोग करते हैं। अस्पताल में मरीज़ों को हरसभव सुविधा दी जा रही है। आयुष्मान का एक अलग वार्ड भी है। सभी जांच और दवाइयां मरीज़ों को निःशुल्क दी जाती है। नए वर्ष में इस उपलब्धि को बढ़ाया जाएगा।सीएमओ सर से पुरष्कार पाना उत्साहित करता है।_
राघब (आरोग्य मित्र), सीएचसी नदीगांव

_मेडिकल कॉलेज में सबसे अधिक 600 से भी ज्यादा मरीज़ों को योजनांतर्गत उपचार मिला है। 2020 में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनने की वजह से केवल संक्रमित मरीज़ों को ही भर्ती किया जाता रहा था। पिछले वर्ष भी आईपीडी सेवा काफी महीनों बंद रही थी, जिसकी वजह से कम प्रेऑथ हुए। आगे पूरा प्रयास रहेगा कि योजना में ज्यादा से ज्यादा मरीज़ों को लाभान्वित करवा सकूं।_
मुजाहिद, आरोग्य मित्र, राजकीय मेडिकल कॉलेज।

_महिला चिकित्सालय में लोग अपना और अपने परिवार का नाम जानने के लिए ही ज्यादा आते हैं। कार्ड भी प्रतिदिन 25 से 30 बन रहे हैं। मैं अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रही हूं कि कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे।_
अन्नपूर्णा (आरोग्यमित्र), महिला चिकित्सालय, उरई

आयुष्मान कार्ड के लिए कहाँ और किससे संपर्क करें:
राजकीय मेडिकल कॉलेज (9598477332),
जिला अस्पताल (7007577208),
जिला महिला चिकित्सालय (7318077402),
और समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
कोच (9415923427),
कालपी (8924876125),
कदौरा (7398247712),
नदीगांव (9956415492),
रामपुरा (6306604874),
जालौन (7355475548) और
माधवगढ़ (9696871681)