कानपुर देहात के विकास भवन में रोजगार सेवकों का दो वर्षो से वेतन न मिलने के साथ अन्य मांगों के लेकर 27 मार्च से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी हैं प्रदर्शनकारियों की माने अधिकारियों और सरकार उनकी मागों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही हैं करीब दो वर्षो से वेतन न मिलने से उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो गई है लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा हैं वहीं मनरेगा के अलावा अन्य कार्यो पर भी रोजगार सेवकों का प्रयोग की किया जाता हैं. लेकिन वेतन के नाम पर उनको कुछ नहीं दिया जा रहा हैं प्रदर्शन कर रहे रोजगार सेवकों ने मांगें मानी जाने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान भी किया साथ ही लखनउ में भी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

बाईट – विनय कुमार (जिलाध्यक्ष रोजगार सेवक)

बाईट – दीपक मिश्रा (रोजगार सेवक)