-छात्रा का शव घर के बाहर बने हुए में कुएं में मिलने से इलाके में दहसत फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
–मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मनावा गांव का है जहाँ रामजीवन की नाबालिक लड़की दीपिका (17) पास के नरेश इंटर कॉलेज में ग्यारवीं की छात्रा थी । बीते दो दिन पहले जब छात्रा घर पहुचीं तो घर वालों से किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गयी थी । इसके बाद उसी दिन छात्रा घर से लापता हो गई थी । छात्रा को ढूंढने के लिये ग्रामवासियों व घरवालो ने अथक प्रयास किये इसकेे बावजूद छात्रा का कुछ पता नही लगा था ।जब घर के बाहर बने कुएं से हल्की गंद आई तो घर वालों ने कुएं में देखा तो छात्रा का शव पानी मे उतरा रहा था । शव को कुएं में देख इलाके में दहसत फैल गई । परिजनों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुँची पुलिस ग्रामीणों की सहायता से शव को कुँए से निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।