*थाना क्षेत्र के लोगों को दी मिठाई बुजुर्गों ने प्रभारी को मुक्ति कंठ से दिया आशीर्वाद*

कुठौंद(जालौन)थाना प्रभारी कुठौंद अरुण कुमार तिवारी द्वारा क्षेत्र के गांवो में जाकर गरीव असहाय निर्धन लोगों को जरूरत की चीजें वितरित की व वच्चों को पटाखों के साथ बुजुर्गों को सम्मानित किया थाना प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र वाशियो ने जमकर प्रसंसा की।दीपावली का पर्व क्षेत्र में सभी लोगो ने मिलजुलकर मनाया ।

*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*