इप्टा रंगकर्मियों ने लोगों से की प्रशासन के सहयोग की अपील*

कोंच (जालौन) – भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई कोंच के द्वारा नगर में छात्राओं एवं महिलाओं के साथ बढ़ रही यौन दुष्कर्म, छेड़छाड़, एसिड अटैक आदि घटनाओं से आम जन मानस को जागरूक करने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक दस्तक का मंचन कर स्थानीय प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की।
विगत सप्ताह नगर के इतिहास में पहली बार हुई एसिड अटैक की घटना से मर्माहत हो इप्टा कोंच के रंगकर्मियों ने प्रांतीय सचिव डॉ मुहम्मद नईम बॉबी, इकाई संरक्षक अनिल कुमार वैद एडवोकेट, सचिव पारसमणि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता के नेतृत्व में ऐतिहासिक चन्दकुआ चौराहा, सराफा बाजार एवं सागर चौकी पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। दर्शकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय सचिव डॉ मुहम्मद नईम बॉबी ने महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की रोकथाम के लिए लोगों को अपनी चुप्पी तोड़ने का आव्हान किया, वहीं संरक्षक अनिल कुमार वेद एडवोकेट ने दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

नुक्कड़ नाटक दस्तक में रंगकर्मी साहना खान, आस्था बाजपेयी, अंकुर राठौर, कोमल अहिरवार, आदर्श अहिरवार, योगवेंद्र कुशवाहा योगी, अमन अग्रवाल, गोल्डी पटेल, विशाल याज्ञिक, समर्थ बाजपेई, युनुस मंसूरी, कैफ मंसूरी, वर्षा कुशवाहा, प्रिया बाथम आदि ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित किया। दर्शकों में प्रमुख रूप से रामकुमार तिवारी खजुरी वाले, संजीव कुमार गर्ग, प्रभंजन अग्रवाल, प्रहलाद सोनी, गिरीजाशंकर अग्रवाल, दिवाकर गुप्ता, शैलेंद्र नगाइच, नीलू तोस्वामी आदि उपस्थित रहे।