लखनऊ

पराग में टैंकर कांड के बाद अब दूध में ज्यादा फैट दिखाकर लाखो का घोटाले का मामला

पराग ने दूध में मानक से अधिक फैट दिखा कर 45.51 लाख रुपए का किया घोटाला

ऑडिट टीम ने पकड़ा पराग के अधिकारियों, कर्मचारियों का खेल

ऑडिट आपत्ति के बाद उच्च अधिकारियों ने महाप्रबंधक को कार्रवाई के दिए निर्देश

अब तक 24 अधिकारी कर्मचारी को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी

डेढ़ से दो लाख तक की रिकवरी होगी 1-1 कर्मचारी से

घोटाले की रकम का 10% रकम पूर्व प्रबंधक हंस वीर सिंह भरेंगे।