उरई(जालौन)।कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि रवी वर्ष 2021-22 प्रारम्भ होने को है, किसान भाइयों से अनुरोध है कि किसी भी कीटनाशक रसायन की खरीद पर कैश मैमों अवश्य दुकानदार से प्राप्त करें दुकानदार द्वारा कैश मैमों न देने पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी के मोबाइल नम्बर 6396615396 पर सूचित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कीटनाशी अधिनियम 1968 एवं कीटनाशक नियमावली 1971 के अन्तर्गत कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा विक्रय किये जा रहे कीटनाशक स्टॉक की बिक्री तथा वितरण की सूचना प्रत्येक माह की अंतिम तारीख तक कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे तथा किसान भाइयों को रसायन क्रय करने पर उन्हें कैश मैमों जिस पर रसायन का नाम, बैच नम्बर, विनिर्माण तिथि, अवसान तिथि एवं विक्रय मूल्य अंकित अवश्य उपलब्ध करायेंगे। किसान भाइयों को फसलों में रसायन के प्रयोग के बारे में सही जानकारी उपलब्ध कराना सभी कीटनाशक विक्रेताओं का कर्तव्य है तथा स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर एवं कैश मैमों पूर्ण कर अपनी दुकान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।
कीटनाशी निरीक्षकों द्वारा कृषि रक्षा रसायनों के स्टॉक वितरण एवं स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन समय-समय पर किया जायेगा। जिस कम्पनी के एथोरिटी लेटर आपके द्वारा प्रस्तुत किये गये हो, उसी कम्पनी का रसायन आपकी दुकान पर उपलब्ध होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कीटनाशी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के समय आपकी दुकान पर रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित होना चाहिए तथा मौके पर ही स्टाक रजिस्टर एवं लाईसेन्स मूल रूप में उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय आपकी दुकान खुली मिलना चाहिए, अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर। कृषि रक्षा रसायन विक्रेता जो अनिवार्य योग्यता धारक नहीं हैं उनके लाईसेन्स दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 तक इस आशय के साथ अधिकृत कर दिये गये थे कि आप इस अवधि में एक वर्षीय कृषि डिप्लोमा आदि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त कर कार्यालय को सूचित करेगें तथा जिन्हें विभागीय डिप्लोमा लेना हो वह 20 सितम्बर 2021 तक अपना आवेदन पत्र जिला कृषि कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि
किसान भाई अन्य कीट रोग की समस्या के निदान हेतु मोबाइल नम्बर 9452247111 एवं 9452257111 पर बाटसऐप या मैसेज कर कृषि रक्षा सम्बन्धित समस्या का निदान 48 घण्टे में अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

 

फ़ोटो परिचय-गौरव यादव कृषि अधिकारी।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।