उरई(जालौन)- श्री रामनवमी के पावन पर्व पर उरई में महन्त श्री श्री1008 श्री रामदास जी ने भगवान का जन्म उत्साह भक्तों के साथ मिलकर बड़े ही धूमधाम से मनाया और शोभायात्रा भी निकाली गई जो ठरेश्वरी मन्दिर से शहर के कोंच बस स्टैंड, व पीली कोटि, होतें मच्छर चौराहा व अम्बेडकर चौराहा जिला परिषद व जेल रोड होते हुए पुनः ठरेश्वरी मन्दिर पर समापन हुआ जिसमे अधिक संख्या में भक्त शामिल रहे।वही शोभायात्रा का आकर्षण महन्त जी का रथ व झांकियां रही ।और लोगो ने चौराहे-चौराहे पर पानी पिला कर शोभायात्रा का स्वागत किया।वही पुलिस बल ने पूरी मुस्तेदी के साथ शोभायात्रा में सहयोग किया।
-कौन लोग रहे शोभायात्रा की अगुवाई में-
अनिल बहुगुणा(नगर पालिका अध्यक्ष उरई),और विधायक गौरीशंकर वर्मा नजर आए तो वही कई हिन्दू वादी संगठन भी शामिल रहे।
जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह,बलवीर सिंह(जिलामंत्री),अनूप राजावत(जिला सह प्रभारी),प्रदीप गुप्ता(गौ रक्षा प्रमुख),राहुल परिहार(बजरंग दल),विनीता पाण्डेय(दुर्गा वाहिनी),अरविन्द शुक्ला,रवि राठौर(जिला सह-सहयोजक बजरंग दल),प्रदीप गुप्ता(जिला अरवाड़ा प्रमुख बजरंग दल),आशुतोष तिवारी(नगर सह- संयोजक),रोहित दीक्षित,अखिल पाण्डेय
मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से रंजीत सिंह के साथ अमित कुमार