पुलिस की व्यवस्था को दुरुस्त करने के सरकार दावे करती है, वहीं दूसरी तरफ दरोगा अपनी वर्दी की भी इज्जत नही कर रहा है।
तेलीबाग चौकी में तैनात एक दरोगा बीना जूते मोज़े व बेल्ट को खूंटी पर टांग दिया वहीं बैठी पीड़ित महिला से बात कर रहा है और ऐसे बैठा है जैसे वो ड्यूटी में नही घर मे बैठा हो।