कुठौन्द ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय स्टेट हाईवे रोड पर बना है जिसके आगे दुकानदारों द्वारा जबरन रखी गई गुमटी जल्द से जल्द हटाने का करे प्रयास अन्यथा आप लोगों के खिलाफ की जा सकती है इसकी हिदायत खंड विकास अधिकारी संदीप यादव ने दे दी है । इसके साथ ही कानूनी कार्य वाही इसलिए ब्लॉक बाउंड्री अस्पताल रोड से लेकर जलकल विभाग तक रखे हुए गुमटी वाले दुकानदार भाइयों से खंड विकास अधिकारी की अपील है| की आप लोग 15 दिन के अंदर अपनी अपनी गुमटी हटा ले क्योंकि शासन व प्रशासन के मतानुसार तथा निर्देशानुसार आप लोगों को अवगत कराया जाता है| ब्लॉक बाउंड्री का पुनः निर्माण कराया जाएगा |ताकि ब्लॉक कार्यालय दिखाई देने लगे |यदि आप लोगों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा देरी की गई तो शासन द्वारा गुमटी हटाए जाने का हरजा खर्चा आप लोगों को भुगतना पड़ेगा| अब आप लोगों का मत रहेगा ऐसा आप लोग उचित समझें वैसा करें मेरे द्वारा दिए गए वक्तव्य के अनुसार शासन व प्रशासन को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है| इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी द्वारा कहा गया |अस्पताल रोड पर आने जाने में बहुत बड़ी बाधा नजर आ रही है| क्योंकि स्टेट हाईवे से मोड़ने के लिए काफी विस्तार में जगह उपलब्ध होनी चाहिए कभी-कभी एंबुलेंस 108 एंबुलेंस 102 मरीज को लेकर अस्पताल की ओर जाते हैं |वहां पर चौड़ीकरण ना होने के कारण वाहनों की भीड़ लगी होने के कारण गाड़ी एंबुलेंस को कुछ इंतजार भी करना पड़ता है |और वही सहकारी समिति के सचिव द्वारा ही इस बात को कहा गया है |सहकारी समिति के खाद के भरे ट्रक को निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है |और घंटों भीड़ हटने का इंतजार करना पड़ता है |आगे बताते चले ब्लॉक बाउंड्री के पास स्टेट हाईवे रोड पर एक प्रतीक्षालय बना हुआ था| और वहां पर एक हैंडपंप भी लगा था| जिसका दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर जगह हथिया ली और अपना धंधा चालू कर दिया इसलिए शासन व प्रशासन से जनता की मांग है| की अस्पताल रोड की सड़क पर कट बनाकर चौड़ीकरण का रूप दिया जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके |और सामुदायिक शौचालय के पास गुमटी रखकर अपना कब्जा जमाए हुए हैं| यदि शासन व प्रशासन की इसी तरह लापरवाही चलती रही तो अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हो जाएंगे और इन लोगों का एक पेशा और बना हुआ है| कि सरकारी जगह को कब्जा करके गुमटी बनवा कर रख देना और भाड़े पर दे देना इनलोगो का एक पेशा अलग बना हुआ है |मेन रोड के किनारे किसी भी ऑफिस का संकेत बोर लगने की भी जगह नहीं छोड़ी है जिससे कि संकेत बोर्ड लगाए जा सके |क्योंकि दूरदराज से आए हुए ग्रामीणों को इस बात का पता चल सके की अस्पताल किधर है बैंक किधर है सहकारी समिति किधर हैं | अतिक्रमणकारियों द्वारा इतनी भी जगह नहीं छोड़ी गई है की सांकेतिक बोर्ड लगाऐ जा सके| और इसलिए दबंग अतिक्रमण करने वालों को कानूनी हिदायत देकर इनसे जगह खाली कराकर सुरक्षित की जाए ताकि भविष्य में प्रतीक्षालय बनाया जा सके | और ब्लॉक परिसर दिखाई दे सके| गुमटी के कारण किसी भी बाहरी व्यक्ति को ठहरने की जगह नहीं मिल सकती है| इसलिए शासन व प्रशासन से समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए ताकि ब्लॉक बाउंड्री का कार्य पुनः निर्माण कराया जा सके तथा अस्पताल बैंक सहकारी समिति आदि के लिए वाहन आने जाने में असुविधा न हो |
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*