जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभाग वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर लें। प्रभागीय वनाधिकारी अंकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 5660582 पौधे रोपित किये जाने हैं, अन्य विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वन विभाग से निःशुल्क पौध वन विभाग की नर्सरी से दी जानी हैं। दिनांक 04 जुलाई 2021 को लगभग 25 लाख पौधो का रोपण किया जाना है तथा जुलाई माह में शेष पौधे का रोपण किया जायेगा। जिसमें वन विभाग को 2048436, पर्यावरण विभाग को 227604, ग्राम्य विकास विभाग को 1952880, राजस्व को 222360, पंचायती राज विभाग को 222360, आवास विकास विभाग को 13440, औद्योगिक विकास को 9240, नगर विकास को 38160, लोक निर्माण विभाग को 21840, सिंचाई विभाग को 21840, रेशम विभाग को 35649, कृषि विभाग को 374868, पशुपालन विभाग को 15720, सहकारिता विभाग को 8880, उद्योग विभाग को 16080, माध्यमिक शिक्षा को 4452, बेसिक शिक्षा को 4452, प्राविधिक शिक्षा को 10320, उच्च शिक्षा को 39240, श्रम विभाग को 5400, स्वास्थ्य विभाग को 23880, परिवहन विभाग को 5400, रेलवे विभाग को 49920, रक्षा विभाग को 15720, उद्यान विभाग को 246401 पौध रोपण किया जाना हैं। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में इस वर्ष वृक्षारोपण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होने यह भी कहा कि वर्ष 2021-22 में वृक्षारोपण का जो लक्ष्य संबंधित विभागों को निर्धारित किया गया है उसे शत प्रतिशत पूर्ण कियंे जाये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में बाउण्ड्री नही हैं, उन विद्यालयों में चरायी न होने वाले पौधे लगाये जाये। लोक निर्माण विभाग समस्त निरीक्षण गृहों में पौध रोपण करें। जिला विद्यालय निरीक्षक समस्त विद्यालयों में पौध रोपण कराये।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा अवधेश दीक्षित, उपायुक्त स्वरोजगार अशोक कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।