ईटों (जालौन)- सरकार के 5 वर्ष पूरे होने को है जिसमें सरकार के द्वारा विकास के दावे निरंतर किए जा रहे हैं और कई जगह काम कराया भी गया है! परंतु न्याय पंचायत ईटों का ग्राम ईंटों विकास की गंगा की वाट जो हो रहा है! आलम यह है कि वर्तमान ग्राम प्रधान के घर के सामने की ही ईटों बाजार से नवादा रोड पर जाने वाली सड़क तालाब बन गई है! बाजार मे आरसीसी के किनारे की पाइप लाइन टूटी पड़ी है जिससे जल की भी बर्बादी होती रहती जिस की सुध लेने वाला विभाग नहीं है! प्रधान जी के घर के सामने की सड़क दलदल में तब्दील हो गई है जहां इस गर्मी के मौसम में भी लोगों को पैर गीले करके निकलना पड़ता है! इस सड़क से ग्राम नवादा पिचोरा पृथ्वीपुरा धर्मपुरा मजीठ आदि ग्रामों के लोग गुजरते हैं!हमेशा जल का भराव रहने से मलेरिया जैसी बीमारी भी पनप रही है , जब यहां से लोग गुजरते हुए इस सड़क को देखते हैं तो सरकार के विकास के दावे पर ठहाके मार कर हंसते हैं!और कभी लोग फिसल कर चोटिल भी हो जाते है । मीडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इस ओर ध्यान देने की अपील की गई है, जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की गई हैं ।

*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*