आज एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उप कृषि निदेशक, जालौन स्थान उरई कार्यालय में कार्यरत श्री रबीन्द्र सिंह निरंजन, प्रधान सहायक को राजकीय कार्य पूर्ण ईमानदारी से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति सजग, दक्ष एवं सक्रिय होकर लेखा पटल, बिल एवं अन्य योजनाओं की वित्तीय प्रगति में असीम योगदान एवं कार्यालय के प्रशासन/प्रबन्धन में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान के समय मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य जनपदीय अधिकारी तथा कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे। श्री रबीन्द्र सिंह निरंजन को पूर्व में विभागीय उच्चाधिकारी कृषि निदेशक महोदय, उ0प्र0 कृषि भवन लखनऊ द्वारा एवं संयुक्त कृषि निदेशक, झाॅसी मण्डल झाॅसी के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।