उरई(जालौन)।पूर्व में जनपद जालौन के मु0 हरीगंज कालपी में के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 06 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 पटेलनगर उरई के 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें 51 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 01 व्यक्ति मु0 बालमभट्ट जालौन, 01 महिला मु0 रावगंज कालपी, 01 महिला मु0 टरननगंज कालपी, 01 महिला मु0 कागजीपुरा कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम अकबरपुर इटौरा तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम छौंक तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम चुर्खी तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम जलालपुर तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम नगवां तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम परौसा तह0 कालपी, 01 व्यक्ति ग्राम अघनौरा तह0 कांेच, 01 व्यक्ति ग्राम खुटैला तह0 कांेच, 01 व्यक्ति ग्राम पचीपुराकलां तह0 कांेच, 03 महिला नगर क्षेत्र रामपुरा, 01 व्यक्ति मु0 विजयनगर माधौ0, 01 व्यक्ति ग्राम अटागांव तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम बरहई तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम बिरिया तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम गुपलापुर तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम कैलोर तह0 माधौगढ़, 01 व्यक्ति ग्राम हरदोई गूजर तह0 उरई, 01 व्यक्ति मु0 अजनारी रोड उरई, 02 व्यक्ति नेत्र चिकित्सालय उरई, 02 व्यक्ति राजकीय मेडीकल कालेज उरई, 01 व्यक्ति मु0 गोपालगंज उरई, 01 व्यक्ति मु0 इन्द्रिरानगर उरई, 01 व्यक्ति मु0 षिवपुरी उरई, 02 व्यक्ति नगर क्षेत्र उरई, 01 व्यक्ति ग्राम पढरी तह0 उरई, 02 व्यक्ति मु0 पटेलनगर उरई, 01 व्यक्ति मु0 पाठकपुरा उरई, 05 व्यक्ति मु0 राजेन्द्रनगर उरई, 01 व्यक्ति मु0 रामनगर उरई, 01 व्यक्ति मु0 षान्तीनगर उरई, 02 व्यक्ति मु0 सुषील नगर उरई, 01 व्यक्ति मु0 विजयनगर उरई, 01 व्यक्ति ग्राम इमिलिया तह0 उरई, 01 व्यक्ति ग्राम डकोर तह0 उरई एवं 01 व्यक्ति ग्राम धरगुवां तह0 उरई के निवासी है। जनपद आज दिनांक 08.04.2021 को कोरोना का 59 नये केस सामने आये है। अब तक जनपद में कुल 322512 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये जिसमें से 4133 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है, जिनमें से 47 व्यक्ति मृत एवं 3943 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 147 है।

अपील-सोनी न्यूज़ आपसे यह अपील करता है कि जनपद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है।

ऐसे में हम सभी को मास्क लगातार ही घर से निकलना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिस का पालन करना चाहिए।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।