आटा(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन के दिशा निर्देश पर चलाया जा रहा है अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में क्षेत्र अधिकारी कालपी के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक आटा के कुशल नेतृत्व में प्रदीप कुमार सिंह राजेंद्र कुमार के देखरेख में शांति व्यवस्था ड्यूटी गस्त के अवैध शराब नशीला पदार्थ की रोकथाम हेतु अभियान में क्षेत्र भ्रमण पर मौजूद थे तभी पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर की मिठाई की दुकान के बगल में रखे पान मसाला के खोखा के पास अवैध रूप से गांजा बेचने का काम कर है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महेंद्र सिंह अहिरवार पुत्र रामप्रसाद अहिरवार के कब्जे से 816 ग्राम गांजा और बिक्री के ₹310 बरामद किए पुलिस ने अभी को पकड़ कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।