0 व्यापारी के नोटों से भरे बैग से 60 हजार रुपए पार किए
0क्या यही है महिला शशक्तिकरण
हमीरपुर। स्टेट बैंक के अंदर गुरुवार को एक व्यापारी के बैग से साठ हजार रुपए कैश पार करते हुए एक ही परिवार की तीन महिलाओं को पकड़ लिया गया। एक अन्य महिला बैंक के बाहर प्रतीक्षा कर रही थी। पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत ले लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। महिलाएं मप्र के राजगढ़ जनपद की रहने वाली हैं।
थाना बिवांर के छानी गांव निवासी व्यापारी संजय कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अपने बैंक खाता से तीन लाख रुपए निकाले थे। संजय ने बताया कि उन्होंने 1.10 लाख रुपए बैग के ऊपर वाली जेब में और शेष धनराशि बीच वाली जेब में रख ली। इसके बाद वो बैंक के अंदर ही अपने एक अन्य काम में व्यस्त हो गए। इसी दौरान उन्हें अपने बैग का वजन कुछ हल्का लगा। शंका होने पर जब उन्होंने बैग में नजर डाली तो चेन खुली हुई थी और 1.10 लाख रुपए में से 60 हजार रुपए पार थे। आसपास नजर दौड़ाने पर तीन महिलाएं दिखाई दी। जिन पर उन्हें शक हुआ। टोका-टांकी करने पर भीड़ लग गई और गार्ड ने बैंक का चैनल बंद कर दिया। पकड़े जाने के भय से इन महिलाओं ने 60 हजार रुपए की रकम को नीचे फेंक दिया। बैंक में टप्पेबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने तीनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इन्हीं की निशानदेही पर एक अन्य महिला को बैंक के बाहर से पकड़ा गया है। जो अंदर पकड़ी गई दो युवतियों की मां और तीसरी की सास है।
गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ
कोतवाल शैल कुमार सिंह ने बताया कि जो महिलाएं पकड़ी गई हैं उनमें शिवली पत्नी हरवन निवासी जाटखेड़ी थाना गोड़ा जिला राजगढ़ (मप्र), इसकी बहू ज्योति पत्नी गब्बर, पुत्रियां करीना और श्वेता हैं। शिवली ने बताया कि वो साड़ी बेचने का काम करते हैं। उरई से आई थी। पानी पीने को रुक गई। तभी उसकी बेटियां और बहू बैंक के अंदर पहुंच गई। जबकि बहू ज्योति का कहना है कि उसकी मां के पास कुछ कटे हुए नोट थे, जिन्हें बदलने को वो बैंक के अंदर आई थी। उन्होंने किसी का कोई पैसा नहीं निकाला।
फोटो- पुलिस की गिरफ्त में टप्पेबाज महिलाएं।