
लखनऊ
आगामी त्योहारो शिवरात्रि ,नौरोज़ के मद्देनजर *एडीसीपी वेस्ट राजेश श्रीवास्तव* ने थाना सहादतगंज वा थाना वज़ीरगंज में की पीस मीटिंग।
मीटिंग के दौरान क्षेत्रीय जनता से एडीसीपी ने की वार्ता।
एडीसीपी ने वार्ता के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखने के साथ सकुशल त्योहारो को निपटाने की किया अपील।
*एडीसीपी वेस्ट राजेश श्रीवास्तव* के साथ *एसीपी बाजारखाला प्रकाश चन्द्र अग्रवाल*, *इंस्पेक्टर सहादतगंज ब्रजेश कुमार यादव* *इंस्पेक्टर वज़ीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी* वा पुलिस टीम रही मौजूद।
*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*