लखनऊ

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा सर्किल गाजीपुर पर थाना गाजीपुर,गुडम्बा व इन्दिरानगर में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी।समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया।

• लम्बित विवेचनाऐं ।
• लम्बित आंशिक विवेचनाऐं।
• लम्बित पुनर्विवेचनाऐं।
• राजपत्रित अधिकारियों,थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं।
• थानों में मालों के निस्तारण ।
• थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू,कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला
• थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो की जांच/निस्तारण

इसके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय ने ठण्ड के मौसम में चोरी,नकबजनी की घटनाओं की संभावित वृद्धि के दृष्टिगत गस्त बढाने तथा दो पहिया ,चार पहिया पीआरवी वाहनों का रुट नये तरीके से निर्धारित कर इन अपराधों की रोकथाम हेतु उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु निर्देशित किया गया।


अर्दली रुम के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी व सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर भी मौजूद रहें जिन्हे पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

*लखनऊ से SONI NEWS के लिए आमिर हुसैन की रिपोर्ट*