ग्राम पंचायत दया विकास खंड रसूलाबाद के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली
शासन द्वारा निर्धारित रेट व् मानक के अनुसार नही हो रहा खाधान्न वितरण
दया ग्राम पंचायत का कोटेदार लगा रहा कार्ड धारकों को पलीता
कार्ड धारकों को दिया जाने वाला राशन शासन द्वारा निर्धारित है 5 किग्रा गेंहू और 2 किग्रा चावल प्रति यूनिट
परन्तु कोटेदार द्वाराधांधली कर कार्डधारकों को राशन वितरण केवल 3किग्रा व् 1 किग्रा प्रति यूनिट
राशन कार्डों पर इंट्री हो रही पूरी
कार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी रसूलाबाद से कार्यवाही की माँग
रिपोर्ट -मनोज सिहं। कानपुर देहात