उरई(जालौन)।गणतन्त्र दिवस समारोह, 26 जनवरी, 2021 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि 26.01.2021 को प्रातः 07ः00 बजे प्रभात फेरी माहिल तालाब स्थित गांधी पार्क से प्रारम्भ होकर बजरिया, अम्बेडकर चैराहा, शहीद भगत सिंह चैराहा होते हुए गांधी पार्क में समाप्त होगी तदोपरान्त ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संकल्प पाठ एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा, प्रातः 07ः30 बजे नगर में स्थित महान विभूतियों की प्रतिमाओं व सभी मूर्तियों पर माल्यार्पण व 25.01.2021 को प्रतिमाओं पर रोशनी, प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनो पर ध्वजारोहरण,राष्ट्रगान,संकल्प पाठ, प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में परेड की सलामी एन0सी0सी0,स्काउड एवं अन्य कार्यक्रम, प्रातः 10ः00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम, प्रातः 10ः30 बजे गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई एवं गांधी चबूतरा जालौन पर माल्र्यापण, प्रातः 10ः40 बजे से 11ः00 बजे जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निबन्ध प्रतियोगिता तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण लहरियापुरवा डूडा कालोनी में साफ-सफाई/मिष्ठान वितरण, अपरान्ह 12ः00 बजे 10 किमी0 की साइकिल दौड़ एम्बुलेन्स की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा एवं पानी टैंकर की व्यवस्था की जाये, अपरान्ह 1ः30 बजे छात्र/छात्राओं की वाद विवाद प्रतियोगिता राजकीय बालिका इ0कालेज उरई में गु्रप बनाकर एवं प्रतियोगिता डिग्री कालेज के एन0एस0एस0 व इण्टर कालेज के छा़त्रो द्वारा, अपरान्ह 2ः00 बजे जिला अस्पताल पुरूष/महिला में फलो का वितरण एवं दिनांक 25.01.2021 को सायंकाल 07ः00 बजे सिटी सेन्टर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का उपयोग करते हुये समस्त कार्यक्रमों को सम्पादित कराया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि गणतन्त्र दिवस के पूर्व संध्या पर (25.01.2021) सिटी सेन्टर में सांय 07ः00 बजे वीरेन्द्र तिवारी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन/मुसायरा का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 25 जनवरी 2021 की रात्रि में समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवनो पर प्रकाश किया जायेगा। समस्त उप जिलाधिकारी,जनपद जालौन अपनी-अपनी तहसीलों में तथा खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड कार्यालयों में एवं समस्त अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका/टाउन एरियाओं में तथा ग्राम प्रधान अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो में उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित करेगें।मनोंरजन कर अधिकारी जालौन सम्पूर्ण जनपद में विशेष रूप से उरई नगर में सभी कैसिट विक्रेताओं से दिन भर देश भक्ति गीत की कैसिट बजवायेगें।समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका के प्रत्येक चैराहा पर लाउडस्पीकर लगवाकर प्रातः 6ः00 बजे से देश भक्ति गीतो को दिन भर बजवायेगें। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को साफ-सफाई, चूना छिड़काव, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अवधेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई संजय कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, कारागार अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।