यूपी में योगी सरकार बनते ही नीली लाल बत्ती और हूटर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन कानपुर देहात में इस सरकार के कोई आदेश का पालन नही दिखाई पड़ रहा है कहने को यूपी में योगी सरकार है पर रोड में खुलेआम सपा के ये लोग हूटर बजाते घूम रहे है और जिले का प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही करता नजर नही आ रहा है
कानपुर देहात में आज राजपुर ब्लाक प्रमुख के लिये अविश्वास प्रस्ताव में हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद सपाई जमकर असलहा और हूटर का प्रयोग करते नजर आये …..
तो वही हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद अविश्वास प्रस्ताव न होने पर नाराज ब्लाक के बीडीसी सदस्यों ने तहसील परिसर में धरना देकर अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया साथ ही अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर भोगनीपुर विधायक पर संरक्षण देने के चलते उनको राजनीति सिखाने की बात कही
कानपुर देहात में राजपुर ब्लाक प्रमुख के लिये आज अविश्वास प्रस्ताव होना था लेकिन ब्लाक प्रमुख द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लाकर इस प्रक्रिया को रुकवा दिया गया इसके बाद सपा ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह यादव के समर्थकों ने ब्लाक में जाकर ब्लाक प्रमुख को माला पहनाई और बस फिर अपनी इस जीत की ख़ुशी में खुलकर गुंडई करने लगे
अपने असलहा धारी समर्थकों के साथ के सपा ब्लाक प्रमुख गाड़ियों में हूटर बजाते हुए गली चौराहों और रोड में घूमते रहे जिला का प्रशासन भी ये सब देखकर अंजान बना रहा….
इन प्रमुख जी को न तो बीजेपी सरकार का और न ही हाईकोर्ट का कतई भय लग रहा था जिसने नीली लाल बत्ती और हूटर पर रोक लगा रखी है कहने को बीजेपी सरकार है पर गुंडों माफियाओ पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है …….
वही हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद नाराज बीडीसी सदस्य तहसील सिंकन्द्रा पहुंचे और धरना प्रदर्शन करने लगे बीडीसी सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा सपा ब्लाक प्रमुख को संरक्षण देने की बात कही
बाइट – बीडीसी सदस्य
वही एसडीएम सिकन्दरा दीपाली कौशिक की माने तो आज 11 बजे से अविश्वास प्रस्ताव होना था सारी तैयारियां कर ली गयी थी हाईकोर्ट का स्टे आने के बाद यथा स्थित बनाये रखने का निर्णय लिया गया है जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी
बाइट – दीपाली कौशिक ( एसडीएम सिकन्दरा)
वही अविश्वास प्रस्ताव पर हाईकोर्ट से स्टे लाये ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह यादव की माने तो ब्लाक के बीडीसी सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव कैसे होता है ये उन्हें नही मालूम साथ ही भोगनीपुर के विधायक विनोद कटियार को राजनीति सिखाने की नसीहत भी दे डाली
बाइट – लाखन सिंह यादव (ब्लाक प्रमुख राजपुर)
रिपोर्ट -मनोज सिहं। कानपुर देहात