नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवर
हमीरपुर। दीवान शत्रुघन सिंह संयुक्त चिकित्सालय में यूपी हेल्थ सिस्टम स्ट्रेन्थनिग प्रोजेक्ट (स्वास्थ्य महानिदेशालय) के सहयोग से दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यूएसए से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मिर्गी, न्यूरोलॉजी, हृदय रोग, मधुमेह से पीड़ित मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया। स्वास्थ्य शिविर में आए विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने के लिए सदर अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी थी।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ.संजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में किया गया। जिसमें निदेशक कार्डियोलॉजी डॉ.महेश आला, जनरल चिकित्सा के वरिष्ठ सलाहकार डॉ.कविश रोहतगी, प्रोफेसर न्यूरोलॉजी डॉ.ममता भूषण सिंह, वैस्कुलर सर्जन डॉ.सौरभ राय ने शिविर के पहले दिन 810 मरीजों का चेकअप कर चिकित्सीय सलाह व उपचार किया।
फोटो- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिवर में वैस्कुलर सर्जन डॉ.सौरभ राय वृद्धा का चेकअप करते हुए।
– नंबर की प्रतीक्षा में बैठे शिविर में मरीज व तीमारदार।