कुठौन्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेरा सलेमपुर कनार पूर्व दिनों दो पक्षों में आपसी जमीनी विवाद में झगड़ा तथा दौरान के कई वर्षों से दोनों पक्षों में जमीनी विवाद चलता रहा विवाद इतना बढा कि दोनों पक्षों में गोलियां भी चल गई जिसमें दोनों पक्षों में झगड़ा करने वाले लोग बुरी तरह घायल हुए और एक पक्ष में युवा लड़का के गोली लगने के कारण मौत के मुंह में चला गया जिसमें दोनों पक्षों का मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसी मुकदमे में चल रहे बांछित अभियुक्त क्रृष्ण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम खेरा सलेमपुर कनार की मुख विर द्बारा मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी द्वारा पुलिस चौकी इंचार्ज कंझारी सर्वेश कुमार यादव को इस बात की जानकारी से अवगत कराया तभी चौकी इंचार्ज तथा साथ हमराही प्रवीण कुमार ने आकर ग्राम कुरौली मैं कृष्ण कुमार पुत्र बाबूराम शुक्ला को कल गिरफ्तार किया और थाने में लेकर आए और यहां आकर कागजी कार्यवाही कर फरार चल रहे अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया! वहीं गांव में अभी दहशत का माहौल बना हुआ है ।

*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*