झाँसी बार्ड 50 के बड़ागांव गेट बाहर मद्रासी कॉलोनी में आये दिन लगा रहता है गन्दगी का अम्बार जिससे खुलेआम हो रहा है स्वच्छता अभियान का उल्लंघन आये दिन भरी रहती है नालियो में गन्दगी जिससे नालिया चौक रहती है जिससे बीमारी फैलने का डर रहता है
बार्ड वासियो का कहना है कि जबसे बार्ड 50 के बार्ड सभासद बने है तब से बार्ड में देखने तक नही आये और न ही कोई सफाई कर्मचारी आते है अगर महीने दो महीने में सफाई कर्मचारी आते भी है तो नालियो की गन्दगी निकालकर चले जाते है और कई महीनों तक उठाने भी नही आते जिससे नाली की पूरी गन्दगी सड़क पर फैल जाती है जिससे आने -जाने बालो और बार्ड वासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब देखना यह है कि कब तक बार्ड वासियो को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा और कब बार्ड 50 के सभासद बार्ड वासियो की समस्या का समाधान करेगे ???
रिपोर्ट:अरुण कुमार के साथ कमलेश चौबे झाँसी