उरई(जालौन)।दिनांक23/12/20202को नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में डी0सी0सी0 बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार उरई में सम्पन्न हुआ।बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम कुमार गुप्ता मुख्य प्रबंधक द्वारा बताया गया कि जिले के ऋण जमानुपात लगातार कम होने पर अध्यक्ष महोदय द्वारा चिंता व्यक्त की गयी।बैंक ऑफ बडौ़दा,पंजाब नेशनल बैंक,बैंक ऑफ़ इंड़िया की स्थिति लगातार खराब रहने के कारण विशेष रुप से इनके जिला समन्वयक से इसका कारण पूछा गया और जल्द सुधारने के लिये कहा गया।
बैठक मे सभी सरकारी योजना की आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिन बैंको मे अत्यधिक आवेदन पत्र लबिंत है उन पर जल्द कार्यवाही करने के लिये कहा गया। नगर मजिस्ट्रेट महोदय ने अगले माह की 15 जनवरी तक एक विशेष कैम्प करा कर इन आवेदनो का निस्तारण करने के लिये सभी बैंको को निर्देशित किया गया है। इस बैंठक के दौरान डी0डी0एम0 नाबार्ड ने नाबार्ड से जुडी़ योजनाओ के बारे मे बताया एवं सभी बैंको को इन योजनायो मे ऋण वितरित करने के लिये कहा है एवं माननीय सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पी0एल0पी0) वर्ष 2021-22 पुस्तक का विमोचन किया गया।बैठक मे डी0डी0एम0 नाबार्ड, उपायुक्त जिला उघोग केन्द्र,प्रतिनिधि खादी ग्राम एवं इंडस्ट्रीज बोर्ड एवं लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी व सभी बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।