मामला जिला जालौन के कालपी के गणेशगंज मोहल्ले का है जहाँ बीती रात बुधवार को कल्लू विश्नोई नामक व्यक्ति के घर मे रह रहे किरायेदार के यहाँ चोरी की घटना सामने आयी है।
बताया जा रहा है कि किरायेदार अपने रिशतेदार के यहाँ शादी मे गये हुए थे जब किरायेदार शादी से सुबह लौट कर आये तो ताला टूटा और कमरे मे सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख तत्काल डायल 100 को सूचना दी गयी मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शक के आधार पर मकान मालिक कल्लू विश्नोई को हिरासत मे ले लिया है और आगे की कार्यवाही जारी कर दी है।इसके बाद मीडीया कर्मियों ने किरायेदारों से पूछताछ की तो आइये दिखाते है क्या कहा
रिपोर्ट- अमजद खान की रिपोर्ट