प्रगति रथ का सड़क सुरक्षा का नारा पहुँचा सदर और मानिक चौक

प्रगति रथ संस्था झाँसी द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान पिछले 25 दिनों से चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज प्रगति रथ की टीम अक्स नाट्य एवं कला संस्थान, झाँसी के रंगकर्मियों के साथ सदर बाज़ार, कचहरी चौराहा, मिनर्वा चौराहा और मानिक चौक, झाँसी पर नुक्कड़ नाटक लेकर उतरी। जहाँ लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया कि यातायात के नियमो का पालन करें, नियम न मानने की वजह से ही दुर्घटनाएं होती हैं और जान-माल की हानि होती है। नाटक के जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और लोगों से प्रार्थना की गई कि वे यातायात नियमो का पालन करें एवं स्वयं की सुरक्षा करें। साथ ही लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अभियान में झांसी प्रशासन, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस प्रगति रथ को भरपूर सहयोग दे रहे हैं।


इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक टीम से शरद नामदेव, देवदत्त बुधोलिया, शीलू पंडित, विकास बहादुर, वीरेन्द्र ढोलकिया, संजू तिवारी, अंशुल शर्मा, डॉली ठाकुर, झुल्लन मामा (शायर), एवं संस्था से अध्यक्ष श्री विजय चौहान, सचिव डॉ. संध्या चौहान, राज चौहान, ट्रेवर जोसफ, ज़रीना ख़ातून, मनीषा मिश्रा, टोनी मर्फी, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:कमलेश चौबे झाँसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.