NSUI के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूक कर किया अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने का विरोध

यूपी की राजधानी लखनऊ का अमौसी एयरपोट अब हुआ अडानी एयरपोर्ट जी हा अब अडानी के नाम से होल्डिंग्स लगा दी गई  आज से अडानी के हाथ में लखनऊ का हवाई अड्डा हो गया है जो चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था। आज से अडानी समूह के नियंत्रण में हो गया है जहा अब एयरपोर्ट का विकास प्रबंधन परिचालन और वित्तीय अधिकारों का निर्णय अडानी समूह करेगा। अदानी समूह को 50 वर्षों के लिए एयरपोर्ट की कमान सौंपी गई है लेकिन एयर ट्रेफिक कंट्रोल का जिम्मा एआई के पास ही रहेगा

वही दूसरी ओर अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने का विरोध NSUI के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार का पुतला फूक कर किया है ।ये पुतला एयरपोर्ट के बाहर फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने जम कर किया अडानी ग्रुप का विरोध।

NSUI का कहना हैं कि सरकार से पूछना चाहता हूँ आखिर देश के किसानों के नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी के नाम पर जनता के पैसे से बने एयरपोर्ट को सरकार क्यों बेंच रही है, जबकि लखनऊ एयरपोर्ट मुनाफे में था फिर भी इसकी बिक्री क्यों ?

व्यूरो रिपोर्ट:राजधानी लखनऊ से soni news के लिए देवेन्द्र प्रताप सिंह