झांसी नगर में गाड़ी चोरी की घटनाए लगातार बढ़ रही है इसी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी जेके शुक्ला के निर्देशन में पुलिस सक्रिय तरीक़े से काम कर रही है ।
इसी क्रम में थाना नवाबाद अंतर्गत विश्व विध्यालय चौकी प्रभारी कोछाभावर की पहाड़ी के पास से दो वाहन बरामद कर एक शातिर चोर को गिरफ़्तार कर लिया !
बरामद वाहन – एक एक्टिवा जो कि नवाबाद क्षेत्र से और
एक सीडी डिलक्स – बाबीना क्षेत्र से चोरी हुई थी ! यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी ने आरोपी से मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेजा चौकी प्रभारी के अथक प्रयास से यूनिवर्सिटी क्षेत्र में शांति का माहौल व घटनाओं पर अंकुश लगा
टीम में शामिल -दिलीप मिश्रा इंचार्ज चौकी
-गोकुल सिंह -उप निरी.
काँ-उपेन्द्र शर्मा
काँ-ओमप्रकाश शामिल रहे ।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा