निषाद समाज ने जालौन औरैया मार्ग पर लगाया गया जाम

!! एसडीएम ने कहा जल्द से जल्द होगा जिसका कोई नहीं हुआ निस्तारण!!

कुठौन्द (जालौन )15 अक्टूबर प्रदर्शन धरना गांव शंकरपुर शनगढ़ मार्ग जालौन औरैया रोड पर प्रदेश अध्यक्ष निषाद आरके सिंह राना भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा उत्तर प्रदेश तथा विशाल महासभा के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार निषाद तथा प्रताप नारायण रामकिशोर तुला राम निषाद सिया राम संतोष कुमार तोता राम शिव पाल सिंह द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मध्य जालौन उरई को भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल निलंबन कर जांच उपरांत बर्खास्तगी के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को दिनांक 30 /9/ 2020 को संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जालौन के अधीनस्थ सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा था इसके बाद 9 अक्टूबर को दिए गए ज्ञापन पर कोई तवज्जो नहीं दी गई जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई तब आज दिनांक 15 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन के संबंध में स्थान शंकरपुर सनगढ़ पर भारी भरकम भीड़ के जरिए ज्ञापन देने की तैयारी की गई जबकि श्री आरके श्रीवास्तव आज भी अपने पद का दुरुपयोग कर वास्तविक मछुआ समितियों में व्यवधान बनाए रखने का प्रयास जारी किए हुए हैं किस प्रकार मछुआ समाज को मत या खेत के पट्टे लेने पर संकट खड़ा हो गया है ज्ञापन के निम्न मुख्य मांगे हैं -श्री आरके श्रीवास्तव मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्यस जालौन को तत्काल निलंबन किया जाए बिजुआपुर की फर्जी समिति की जांच हमारी उपस्थिति में हो जांच में आरोप सही पाए जाने पर श्री आरके श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त किया जाए बिजुआपुर की फर्जी समिति बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई हो उपरोक्त मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को कालपी पुल रोड पर धरना प्रदर्शन में आंदोलन के विराट रूप में परिवर्तित होने की भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा उत्तर प्रदेश के द्वारा घोषणा की गई थी कि कालपी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन 9 अक्टूबर को दिए गए ज्ञापन के आधार पर हमारे ज्ञापन की कोई सुनवाई नहीं की गई जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी आज इस धरना प्रदर्शन पर मौके पर आए उप जिलाधिकारी महोदय इंजीनियर गुलाब सिंह तथा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह एसआई दिनेश कुमार बालियान तथा हमराही देवेन्द्र गौतम ,नयूम खान आलोक दुबे आशीष कुमार महिला कांस्टेबल प्रीति पाल रुचि गौतम होमगार्ड सुनील पांडे बृजेश कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा और डीएम जालौन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को आश्वासन देते हुए कहां कि हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे इसकी जानकारी शासन व प्रशासन को भेज कर आप के समाधान को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा! प्रदेश अध्यक्ष आरके निषाद ने कहा यदि हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है तो हम सर्वप्रथम जिला अधिकारी महोदय के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे और इसके बाद पर यात्रा को लेकर जंतर मंतर लखनऊ के लिए रवाना होकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा!
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.