जालौन-लापता पुत्र की दर-दर भटक रही है मां।

उरई(जालौन)।प्रार्थिनी मनोज पत्नी संतोष बरार उम्र 40 वर्ष परगना उरई ग्राम जलालपुर चिरगुवा जनपद जालौन के निवासी है।
और आज दिनाँक 14/10/2020 को जालौन अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक02/10/2020समय सुबह 7 बजे की घटना है कि प्रार्थिनी का लड़का सुनील पुत्र संतोष कि अपनी पत्नी सोनी से वाद विवाद हो गया था दिनांक 2/10/2020को सुबह 7:00 बजे घर से निकल गया तब से वापस नहीं लौटा गुमशुदा सुनील का हुलिया इस प्रकार है रंग सांवला कद6फुट पैंट जींस और लाल शर्ट पहने है।
जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया मगर नहीं मिला।
प्रार्थिनी का कहना है कि मेरा लड़का सुनील सज्जन है वह अपनी पत्नी से काफी पीड़ित है जिसके वजह से तंग होकर सुनील ने पहले अपने आप पर जानलेव प्रयास किया।।
मेरे ससुर हरपाल सिंह निवासी वीलापुर कानपुर देहात के गुमशुदा होने के संदेह ससुर पर है।जबकि पुत्रवधू को कोई गुमशुदगी का खेद नहीं है।उक्त के संबंध में प्रार्थिनी ने एक प्रार्थनापत्र थाना चुर्खी में दिनांक03/10/2020 को दिया था जिस पर असज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.