जालौन-जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप द्वारा उपनिरीक्षक शाबिर अली उरई को सम्मानित किया गया।

जालौन-कोरोना के संक्रमित रोगियों के इलाज ,उनके खानपान की व्यवस्था के लिए कई सरकारी विभागों प्राइवेट संस्था , जर्नलिस्ट,समाजसेवी, चिकित्सक,मंदिर ट्रस्ट ,सांसद, विधायक,पुलिस प्रशासन, प्रशासन के अलावा जनता का भी सहयोग मिला है।
इन सभी महानुभावो की मेहनत को देखते हुए जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक आलोक द्विवेदी द्वारा कोरोना वायरस महामारी में *कोरोना योद्धा* के रूप में काम कर रहे सभी सम्मानित व्यक्तियों को *सम्मानपत्र* देकर उनका हौसला बढ़ाया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद जालौन (उ०प्र०)में कोरोना महामारी के दौरान समाज के हित में सराहनीय कार्य एवं कानून व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने वाले साबिर अली(उपनिरीक्षक) चौकी प्रभारी राजेन्द्र नगर / तिलक नगर उरई जालौन) को अंगवस्त्र पहनाकर *कोरोना योद्धा सम्मान पत्र* ” जय बुन्देला एजुकेशन ग्रुप के प्रबंधक आलोक द्विवेदी द्वारा दिया गया साथ मे मास्क एवं योग पुस्तिका भेंट की गई।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.