जालौन-बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए नया बिल सदन में लाकर पेश किया और पास भी कर लिया जो कि अब पूरे देश के किसान और गल्ला व्यापारी इस नए बिल का विरोध कर रहे है विरोध इतना बढ़ गया है कि मोदी सरकार इस विरोध को पचा नही पा रही है।वही दूसरी तरफ पंजाब की केंद्रीय मंत्री ने किसान विरोधी बिल बात कर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
आइये सुनते है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बिल पर सफाई देते हुए क्या कहा

हर जगह किसान इस बिल का विरोध कर रहा है।इसकी आँच अब जनपद जालौन तक आ पहुंची है गौरतलब है कि उरई गल्ला  व्यापार सेवा समिति द्वारा गल्ला मंडी स्थित मन्दिर के सभागार में  प्रेस वार्ता आयोजित की गई वार्ता के दौरान गल्ला व्यापारियों ने किसान विरोधी बिल का जम कर विरोध किया। व्यापारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि  दिनांक 21सितम्बर से 26 सितम्बर तक प्रदेश की  समस्त मण्डीया  बंद रखने का निर्णय लिया गया।


इस वार्ता के दौरान बुंदेलखंड गल्ला व्यापार संघठन के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी ने सोनी न्यूज़ को बताया कि अगर बीजेपी सरकार का किसान विरोधी रवैया रहा तो हम आने वाले सभी चुनाव में सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे।

इस मौके पर रविन्द्र करमेर, अरविन्द पटैरिया, महावीर गुप्ता, अनूप सरौठिया, ब्रजेश गुप्ता,छोटे इटौदिया देवीदीन लम्बरदार,उदय सिंह टिमरौ, मनोज गुप्ता कालपी,उमाशंकर पाठक,घासीराम यादव,राजेन्द्र कुमार आदि गल्ला व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिए अजय सोनी