भारत सरकार की ओर से चाइनीज और विदेशी ऐप्स को बैन करने का सिलसिला जारी है। और इस बार PUBG Mobile पर भी गाज गिरी है।पॉप्युलर मल्टीप्लेयर गेम समेत सरकार ने कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिये। सरकार की ओर से कहा गया है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचा सकते थे।
वही नए आदेश में 118 ऐप्स की लिस्ट शामिल है और सरकार की ओर से कहा गया है कि इन ऐप्स की ओर से कलेक्ट किए गए डेटा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें बैन करने का फैसला किया गया है।
सरकार की ओर से अब जिन 118 ऐप्स पर बैन लगाया गया है, उनमें PUBG MOBILE Nordic Map: Livik, PUBG MOBILE LITE, WeChat Work और WeChat reading जैसे पॉप्युलर ऐप्स शामिल है।