सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम जालौन

जालौन-दो पक्षों में चले गुम्मा पत्थर लाठी पुलिस ने मामला किया दर्ज।

उरई(जालौन)।आटा थाना के क्षेत्र के ग्राम सधारा में बुधवार दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमे प्रेमसिंह बरार पुत्र परमाई बरार जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान है उनके लड़के को छोटे पाल पुत्र चिंतापाल पाल ने प्रधान के लड़के को किसी पुरानी रंजिश के चलते शराब के नशे में लहूलुहान कर दिया।तकदीर उर्फ छोटे पुत्र चिंतामन,जीत सिंह, विशाल पुत्र जीतसिंह,पप्पू पुत्र तकदीर,नरोत्तम पुत्र जयकरन, नीरज पुत्र राम लखन,व रोहित पुत्र फूलसिंह ने पुरानी रंजिश के चलते सब लोगो ने प्रेमसिंह बरार पुत्र परमाई बरार तथा मंगली बरार पुत्र रतन बरार को बुरी तरह मार पीट की और उन लोगो ने छत से गुम्मा भी मारे जिसमे वेदा बरार पत्नी राकेश बरार बलदेव, व उसके भतीजे की बहू भी बुरी तरह घायल है बताया जा रहा है कि प्रधान जी का लड़का पाल बंधुओं के दरवाजे से निकल रहा था तभी किसी कारण के चलते हुए प्रेमसिंह को मारने लगे तभी दोनों तरफ के लोगो में जोरदार हाथापाई हुई और गुम्मा पत्थर चलने लगे जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल है वाल्मीकि समाज के लोग ज्यादा घायल है। पाल समाज से मान सिंह और लाल सिंह की 7 बर्ष की पुत्री चायना भी गम्मा लगने से घायल है दोनों पक्षों ने थाना आटा में तहरीर दी है पुलिस ने घायलों को डॉक्टरी के लिए भेज दिया है आज सुबह पुलिस ने एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है बता दे इसके पहले भी छोटे पाल प्रधान के लड़के की मारपीट कर चुका है थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत उरई अस्पताल भेजा और कुछ लोगों को पकड़कर ले आई थाने जहां पर कार्रवाई चल रही है उन्होंने बताया है जांच निष्पक्ष होगी और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

 25 साल पुराना झाडी मंदिर में आधी रात से ही हजारो की तादात में भक्तो का लगा हुआ ताता 

Divyansh Pratap Singh

महंगी हुई हवाई टिकटें, सरकार ने घरेलू उड़ानों का बढ़ाया किराया

Ajay Swarnkar

छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में रचनात्मक प्रतिभा का दिया परिचय

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.