झांसी: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने चौराहे चौराहे बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात की गई हर चौराहे पर लॉकडाउन सन्नाटा पसरा हुआ था बीकेडी चौराहा आशिक चौराहा खंडेराव गेट पच कुइयां चौराहा कोतवाली चौराहा शहर क्षेत्र में मानिक चौक बड़ा बाजार सुभाष गंज मिनर्वा आदि दर्जनों क्षेत्र बन्द नजर आए। शहर कोतवाली इंचार्ज सुनील तिवारी की देखरेख में पुलिस का पहरा देखने को मिला उन्होंने अपने हर क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगो को जागरूक करते नजर आए। साथ ही कार्यकारी मजिस्ट्रेट धर्मपाल सिंह से सोनी न्यूज़ की टीम को जानकारी देते हुए कहा हमारा काम वेरी कटिंग के अंदर लोगों का ध्यान रखना मेडिकल टीम जब आती है तो लोगों की जांच कराना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना है और शहर में ऐसे ही हर जगह हॉटस्पॉट पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं
रिपोर्ट:झांसी से क्राइम रिपोर्टर कमलेश चौबे