जनपद जालौन के कोच में रानी झांसी लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे रामलला मंदिर में आज विधि विधान से पूजा अर्चना कर झूले में रामलला सरकार की झांकियां सजाई गई इसके साथ ही आपको बता दें कि यह 15 दिवसीय झूला उत्सव हरियाली तीज से प्रारंभ हुआ था और आज परंपरागत रुप में भगवान के श्री विग्रह को झूलों में बैठाया गया रानी लक्ष्मी बाई के गुरुद्वारे रामलीला मंदिर में रामलला सरकार को झूले में बैठाया गया इसी के साथ कोविड-19 तहत यहां 15 दिवसीय झूला उत्सव शुरू हो गया है रानी झांसी के गुरुद्वारे रामलला मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर सरकार की झांकियां झूले में सजाई गई और भक्तों ने धूमधाम से भजन कीर्तन किए और रामलला सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।