
उरई:आज हर कोई अपना कारोबार शुरू करने से पहले किसी सेलेब्रिटीज़ से फिट कटवाकर करना चाहता है ताकि उसमे उसका रुतवा दिख सके मगर आज यहाँ कुछ अलग ही देखने को मिला जो कि एक आने वाले वक्त को एक नया संदेश देने का काम करेगा दरसल कानपुर झाँसी हाइवे पर “माँ शारदा महल होटल एंड फैमली रेस्टोरेंट” का उद्वघाटन था जहाँ के मालिक उमेश चन्द्र सोनी ने अपने सजातीय बन्धुओ और स्वर्णकार समाज समिति के पदाधिकारियों को बुलाकर उन साथ फीता काटने के बजाय पौधे लगा कर बृक्षारोपण कर समाज को एक नया संदेश दे दिया।
उमेश चन्द्र का मानना है कि अगर हम अपने समाज को कुछ वापस करना चाहते है तो बृक्षारोपण करे क्यो की आज शुद्ध हवा और शुद्ध पानी की आवश्यकता है जिसकी कमी सिर्फ पेड़ पौधे ही कर सकते है।और यही हमारा उद्देश्य भी है।
इसी क्रम में सोनी न्यूज़ के सम्पादक अजय सोनी ने बृक्षारोपण करने के बाद कहा कि अगर समाज मे हर आमजन की यही सोच बन जाये तो समाज एक नए रूप में दिखेगा और आने वाली नस्ल को एक प्रकिर्तिक सौगात देकर जायेगा साथ ही ग्लोबल वार्मिंग जैसे संकट से भी दूर हो जायेगा।
बृक्षारोपण करने वालो में रामगुलाम सोनी,पूरन सोनी,रामशंकर सोनी,गोधन सोनी,गजेन्द्र सोनी,प्रेमनारायण सोनी,रामविहारी सोनी,सत्यनारायण सोनी,बलवीर सोनी,जगदीश सोनी,डॉ दिनेश सोनी,डॉ ज्ञानस्वरूप, बाबूराम कौशल(नीलम लॉज),प्रमोद सोनी,नाथूराम सोनी,कपिल सोनी आदि लोग उपस्थित रहे ।
इस होटल/रेस्टोरेंट में हर प्रकार की सुविधा के साथ साथ खाने पीने की खास व्यवस्था और गाड़ी पार्किग की भी सुविधा की गई है।