कालपी तहसील के अंतर्गत ग्राम गुढाखास का है जहां बीते कुछ दिनों पहले गुढाखास गांव के ग्रामीणों के द्वारा कोटेदार द्वारा राशन न मिलने व कोटेदार द्वारा कई राशन कार्डों में घर के सदस्यों से ज्यादा फर्जी तरीके से अपने चेहतों के नाम जुड़वाकर उस राशनकार्ड का पूरा गल्ला डकारने को लेकर गाँव वालों ने शिकायत की थी जिसके बाद जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खाद्यान्न विभाग की टीम को जांच के लिए गांव भेजा वहीं क्षेत्रीय खाद्यन्न अधिकारी ए.आर.ओ सानंद कुमार ने अपनी टीम द्वारा गाँव का सर्वे कर गाँव वालों से जानकारी ली जिसमे ग्रामीणों ने मीडिया के सामने बताया कि दबंग कोटेदार दूसरो के राशनकार्ड में अपने चेहतों के नाम बढ़वाकर राशन डकार कर रहे वहीं कोटेदार अपने भाई का नाम दूसरे राशन कार्ड में डलवा कर परिवार के पूरे सदस्यो का गल्ला कई महीनों से ले रहा है और तो और मजे की बात तो ये है कि खाद्यन्न अधिकारी जब कोटेदार की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे तो दबंग कोटेदार के गुंडे पूर्ति विभाग के अधिकारियों के सामने ही गुंडागर्दी करते नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है फिलहाल जैसे ही मामला बढ़ने लगा तो जांच करने गए अधिकारी मौका देख भाग निकले वहीं मीडिया के कैमरे पर बयान देने पर अधिकारियों ने साफ मना कर दिया।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।