जनपद जालौन के कोंच में अपना दल एस के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती समारोह की तैयारियॉ पूर्ण हो गयी हैं। 19 फरवरी को आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती समारोह को सफल बनाने के लिये जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर तक का कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से जुटा हुआ है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाने के लिये जुट गया है। पूरा कोंच नगर वैनर पोस्टरों से पट गया है।
19 फरवरी पर आयोजित कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों से वार्ता करते हुये अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रामराजा निरंजन ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जयन्ती समारोह में वतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार की केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल पधारेगीं। वहीं प्रदेश स्तर पर भी अपना दल एस के समस्त जिलाध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश स्तरीय नेता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेगें। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोग यहॉ आयेगें। उन्होनें बताया कि जिला के पदाधिकारियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा और अधिक से अधिक लोगों को यहॉ पर लाने की व्यवस्था की गयी है।
- बाइट. रामराजा निरंजन, जिलाध्यक्ष, अपना दल एस