वितरित किया गया इस कोरोना महामारी के द्वारा चेतनालय टीम लगातार जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम कर रही है अब तक करीब 250 परिवारों को चेतनालय द्वारा राशन वितरित किया जा चुका है इसी कड़ी में आज Nuh की नहर कॉलोनी में करीब 32 परिवारों को राशन किट वितरित की गई चेतना क्षेत्रीय प्रभारी सिस्टर एनी डेविस ने बताया कि चाइल्डलाइन टीम उन सभी जरूरतमंद बच्चों तक राशन पहुंचा रही है जिनकी फोन कॉल टोल फ्री नंबर 1098 पर आ रही है इसके अलावा दिव्यांग जनों के परिवार वालों को राशन एवं मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरण किए जा रहे हैं चेतनालय की टीम गांव में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रही है समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं समय-समय पर साबुन से हाथ साफ करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं चेतनालय कोऑर्डिनेटर राजकुमार ने बताया की चेतनालय टीम हर समय समाज के लोगों के साथ है और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वह हमेशा तैयार खड़े हैं उन्होंने बताया कि समाज हित के लिए यह सभी कार्य इसी प्रकार से चलते रहेंगे और लोगों तक आवश्यक वस्तुएं इसी प्रकार से पहुंचाई जाएंगे चेतनालय टीम सदस्य रविंदर नरेश सागर रुबीना शर्मिला सोनिया यासिर एवं राशिद खान हर समय सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं बच्चों एवं दिव्यांग जनों को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं चेतनालय का उद्देश्य इस महामारी में समाज के लोगों को जागरूक करना एवं उनको सुविधाएं प्रदान करना