कानपुर भारत देश में कोराना वायरस ने तहलका मचा दिया है,कानपुर नगर में बढ़ते मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं, ऐसे में प्राणी उद्यान, नवाबगंज कानपुर 16 मार्च 2020 से बंद हो गया है, जिस कारण से वहां पर जानवरों, पशु पक्षियों को खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने दिक्कतें महसूस हो रही है। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने मानिग वाकरों से सहयोग की अपील किया है। जिस पर व्यापारी व समाज सेवी अविनाश गुप्ता के नेतृत्व में वन्य जीवों के लिए शाकाहारी भोजन चना, बाजरा, जौ, हरा चारा लगभग 4 कुन्तल अनाज प्राणी उद्यान को वितरित किया।इस बाबत अविनाश गुप्ता ने कहा कि हम लोग 15 वर्ष से मानिग वाक करने आते रहते हैं, लांक डाउन के दौरान जानवरों व पशु पक्षियों को खाद्य सामग्री देने में दिक्कतें महसूस हो रही थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारी ने हम लोगों से अपील किया था, जिस पर सब लोगों ने इकट्ठा करके 4 कुन्तल खाद्य सामग्री, बाजरा चना जो वह हरा चारा व केला वन विभाग के अधिकारी को दिया है। इस बाबत जी एन के इन्टर कालेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि वह अपने मित्रों व क्षेत्रीय लोगों के साथ मानिग वाक पर आते हैं, कई वर्षों से प्राणी उद्यान आने से हम लोगों को यहां की प्रकृति व जानवरों से प्रेम हो गया है। विगत कई वर्षों से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हो रहा था, जिसका खामियाना हम सबको भुगतना पड़ रहा है, हमारी आप जन मानस से यह अपील करते हैं कि प्रकृति से साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। हम सबको आगे बढ़ कर जानवरों व पशु पक्षियों की मदद करनी चाहिए, हम सब लोगों ने मिलकर एक शुरूआत किया है, आगे भी ऐसी मदद करते रहेगे। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि कोराना वायरस ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है, ऐसे में कानपुर नगर भी अछूता नहीं है, सभी समाजसेवी मानव की चिंता कर रहे हैं, लेकिन मूक जानवरों, पशुपक्षियों को खाद्य सामग्री देकरमानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसे समाज सेवी से आमजनता को प्रेरणा लेनी चाहिए, सभी सम्पन्न व्यक्ति को आगे बढ़ कर जानवरों व पशु पक्षियों की भी मदद करनी चाहिए। इसमें प्रमुख रूप से अविनाश गुप्ता, संध्या गुप्ता, वरूण मेहरोत्रा, सौम्या मेहरोत्रा, विकास गुप्ता, नूपुर गुप्ता, अनिल अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, कविता गर्ग, मनोज अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सीमा गुप्ता, भावेश पारिख, डॉली पारिख आदि लोग मौजूद रहे,