जनपद के कुठौंद ब्लॉक के ग्राम भदेख में यमुना की बाढ़ से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे श्याम यादव(पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुठौंद)आपदा की स्थिति ऐसी थी कि गांव के लोगों के घरों में पानी भरा हुआ था कुछ घर डूबने की कगार पर थे कुछ पानी के ज्यादा होने की वजह से ढह गये ।
घरों में खाद्य सामग्री तथा जगह ना होने से बहुत से परिवारों में भोजन नही बन पाया ऐसी स्थिति को देखते हुए श्री श्याम यादव अपने अन्य साथियों के द्वारा बाढ़ से पीड़ित परिवारों को उचित खाद्य सामग्री व लंच पैकेट की व्यवस्था करवाई गयी तथा हर घर जाकर परिवारों को भोजन दिया औऱ उनके नुकसान की हर संभव मदद करने की बात कही ।
भदेख के लोगो का जनजीवन पूरी तरह से यमुना के पानी अस्त व्यस्त हो चुका है ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम यादव पहुंचे भूखे को भोजन कराने
Related Posts
परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 7 से 12 बजे तक होंगे संचालक।
(उरई)जालौन। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालय अब प्रातः सात से 12:00 बजे तक संचालित होंगे । उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए जिला बेसिक…
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…