जनपद जालौन में एक दिवसीय दौरे के चलते जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह कालपी तहसील के तरीबुल्ला मुहल्ले में में पहुँच कर बाढ़ से प्रभावित लोगो को राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री में आटा, आलू, सरसों का तेल, मोमबत्ती, माचिस, साबुन, मसालें आदि से युक्त पैकेट का वितरण किया। इसके अतिरिक्त आवश्यक/जीवन रक्षक दवाओं का पैकेट भी उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होने इस अवसर पर कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगो को राहत पहुचाने हेतु सरकार आपके साथ है, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की आवश्यक सामग्री आम जनमानस तक पहुचाई जायेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिये चारें तथा दवाओं का वितरण भी कराया जा रहा हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगो को आवश्यक वस्त्र भी उपलब्ध भी कराये जायेगे।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*जनपद जालौन से soni news के लिये सुनीता सिंह की विशेष रिपोर्ट*