विकासखंड कुठौद के ग्राम सुरावली मे आवासो की हालात बद से बदतर है करीब आधा दर्जन आवास ऐसे गरीव लोगो के है जिन पर छत भी नही है और जो कच्ची दीवार मे छप्पर तिरपाल आदि डाल कर निवास कर रहे है अत्यधिक बरसात होने की वजह से कच्ची दीवारे टूटने की कगार पर है तथा किसी का तो आघा मकान गिर गया है बचे हुए आधे मकान मे रहने को मजबूर है सहमा कच्चा मकान किसी भी समय गिर सकता है और दुघर्टना हो सकती है ।
जिसमे रामकेश वसोर, शिशुपाल पुत्र टीकाराम,फल्लू पुत्र राजेन्द्र,लला तिवारी पुत्र लल्ला तिवारी, बवन्टे पुत्र राजेन्द्र आदि इन सभी लोगों के आवास अति क्षतिग्रस्त हैं यदि प्रशासन ने ध्यान न दिया तो कभी भी आवास टूट कर गिर सकते हैं और घटना दुर्घटना हो सकती है ,इसलिए अधिकारियों को इन सभी आवासों के लिए जल्दी से जल्दी व्यवस्था कराने की मांग की जा रही है ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
मौत को दावत दे रहे क्षतिग्रस्त आवास में रहने को मजबूर ग्रामीण
Related Posts
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…
इस शादी की वजह से लिखी गई आकाश आनंद की बसपा में वापसी की स्क्रिप्ट,ईशान की वेडिंग ने कैसे बदला मायावती का मन
📌आकाश आनंद की बसपा में वापसी की चर्चा ईशान की शादी से जुड़ी 📌मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर पार्टी में वापस लिया 📌लखनऊ बैठक में आकाश आनंद…