कानपुर ! चौबेपुर गुरुवार को बिल्हौर विधानसभा सपा नेत्री रचना सिंह ने आज चौबेपुर क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया ,गरीब और असहाय लोगों को हरी सब्जियां वितरित किया ! चौबेपुर क्षेत्र के रौतापुर पुरवा गांव में गरीब और असहाय लोगों को हरी सब्जियां वितरित किया , वही बंसठी के जोगिन डेरा पहुंचकर उन जोगियों को भी हरी सब्जियां वितरित किया , और सभी से अपील करते हुए उन्होंने कहा लॉक डाउन का पालन करें और अपने घर में रहें सुरक्षित रहें ! वहीं सपा नेत्री रचना सिंह ने बताया किक कोरोनावायरस के चलते देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है जिसका असर सबसे ज्यादा अन्नदाता पर पड़ रहा है संकट की इस घड़ी में किसानों के समाजवादी पार्टी सभी लोगों के साथ खड़ी है ! वही संकट की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी के महिला नेता रचना सिंह मसीहा बनी हुई है वह प्रतिदिन नाव के जरिए गंगा के उस पार जाकर सब्जियों की खरीदारी कर उन्हें शहर लाकर गरीबों तक पहुंचा रही हैं सपा नेत्री के इस कार्य की सराहना चारों तरफ हो रही है ! पिछले 1 सप्ताह के दौरान लाखों रुपए की सब्जी खरीद कर किसानों के जख्मों को मरहम लगा चुकी हैं ! बिल्हौर विधानसभा सपा नेत्री रचना सिंह के साथ बाल जी बाजपेई भी मौजूद रहे !
अन्नदाता के लिए मसीहा बनी सपा नेत्री रचना सिंह
Related Posts
आधुनिकता की दौड़ में खो गया बचपन का खिलंदड़पन
बचपन में हम सभी ने बच्चों के खेल खेले होंगे। जहां हम कुछ बचपन के खेल खेलने में माहिर रहे होंगे, वहीं हमे बचपन के कुछ खेल चिढ़ाने वाले भी…
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने शिवपुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया
उरई उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्य श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी द्वारा बाल विकास परियोजना उरई शहर में वार्ड संख्या 25 शिवपुरी में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया…