जालौन-उरई शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा गरीबों के मसीहा बने।
वे सहारा गरीब लोगो को बाटा खाना,रोड पर जाकर बाटे खाने के पैकेट क्षेत्र के ने कोतवाल की जमकर की सराहना।
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहे गरीब लोगो को लॉक डॉउन के चलते।
शिव गोपाल वर्मा लॉक डाउन की इक्कीस दिन की शासन तथा प्रशासन की धोषणा होने के पश्चात तीन दिन ही होने पर मन में एक अनौखी मिशाल जाग उठी और उनके पास जोभी बन पडा़ वह एक अनोखी मिशाल पेश की गरीब व असहाय लोगो को उनके द्बारा फल तथा सब्ज़ी वितरित किए गए।
वही गरीब असहाय भूखे लोगो ने खाना पाकर प्रफुल्लित हो उठे। वहीं पर सभी लोगों ने कहा कि हमारे सबके बीच एक इंसान रुपी भगवान को ईश्वर द्बारा हमारे बीच भेजा गया है हम सभी लोग इनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ देते हैं।

फ़ोटो परिचय-उरई कोतवाल गरीबो को फल व खाना देते हुए।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।