उरई(जालौन)।जनपद न्यायाधीश श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज से जिला दीवानी न्यायालय परिसर उरई में नोवल कोरोना (कोविड-19)न फैलने देने,इसकी रोकथाम और इससे बचाव के उपाय हेतु जगह-जगह हाथ धोने के लिये हैण्डवाॅश और सैनेटाईजर की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ-साथ न्यायालय परिसर की प्रतिदिन सायंकाल नियमित साफ-सफाई व कीटनाशक का छिड़काव कराने और सभी न्यायालयों को सैनेटाईज कराने हेतु नगर पालिका परिशद उरई को निर्देश दिये गये है। स्थान-स्थान पर जन जागरूकता हेतु नोवल कोरोना (कोविड-19) से बचने के उपायों की जानकारी वाले पोस्टर व पैम्फलेट्स भी लगाये गये हैं।

न्यायालय परिसर में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) न फैलने देने के सम्बन्ध में निवारक एवं उपचारात्मक उपाय हेतु मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा गठित न्यायिक अधिकारियों की टीम ने पूरे न्यायालय परिसर का आज प्रातःकाल भ्रमण किया और उपरोक्तानुसार आवश्यक उपाय कराये।
इसमें न्यायिक अधिकारी श्री अमित पाल सिंह अपर जिला जज प्रथम, श्री सुरेश चन्द्र-शश्टम विशेश न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट), श्री प्रकाश तिवारी विशेश न्यायाधीश (दप्रक्षे.), श्री अनिल कुमार यादव विशेश न्यायाधीश (ईसी. एक्ट), श्री प्रशान्त कुमार-।, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौन, श्री विवेक कुमार सिंह-।, सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और श्री अर्नवराज चक्रवर्ती सिविल जज (जू0डि0) उरई शामिल रहे।
श्री अमित पाल सिंह अपर जिला जज प्रथम ने बताया कि इस बीमारी का अभी कोई इलाज/ वैक्सीन नहीं है। इसलिये इससे बचने के लिये उन्होंने सभी अधिवक्ताओं और वादकारियों को हाथों को धोकर न्यायालय के अन्दर आने की सलाह दी और कहाकि समूह में न रहें व भीड़-भाड़ से बचें।

इसी क्रम में जिले के बाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) कोंच,कालपी व जालौन में भी नोवल कोरोना (कोविड-19) न फैलने देने, इसकी रोकथाम और इससे बचाव के उपाय स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका आदि के सहयोग से किये गये हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।